ट्रैफिक पुलिस बनकर युवक से उगाही करने वाला बदमाश तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार

भिलाई । ट्रैफिक पुलिस बनकर एक युवक से अवैध उगाही करने वाले शातिर को पुलिस ने तीन साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित कुम्हारी के वार्ड 10 का रहने वाला है। लेकिन, घटना के बाद से वो फरार था और जामुल में छिपकर रह रहा था । उसका मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित के खिलाफ भयादोहन की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि उक्त घटना बीते 30 दिसंबर 2019 की है। नेहरू नगर पश्चिम निवासी अंकित चक्रवर्ती ( 29 ) घटना की रात करीब 11:30 बजे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित ढाबा में खाना खाने गया था । खाना खाने के बाद वो ढाबा से बाहर निकला और अपनी बाइक के पास गया। इसी दौरान आरोपित ने उसे रोका और खुद को ट्रैफिक पुलिस बताते हुए गाड़ी को गलत गायब मिला। तरीके से खड़ी करने की बात कहते हुए उसे धमकाने लगा। आरोपित ने उसे धमकाकर बोला कि यदि वो आठ हजार रुपये का चालान नहीं पटाना चाहता तो उसे चार हजार रुपये दे दे। डरकर शिकायतकर्ता अंकित चक्रवर्ती ने अपने गूगल पे से आरोपित को चार हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए। रुपये भेजने के बाद आरोपित, पीड़ित का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चला गया। पीड़ित ने कुम्हारी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की। पीड़ित के गूगल पे के लेनदेन से आरोपित का मोबाइल नंबर मिला। जिससे उसकी पहचान वार्ड 10 शंकर नगर कुम्हारी निवासी प्रेम सिंह उर्फ रामबोल के रूप में की गई। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वो वहां से करीब तीन साल बाद उसका लोकेशन जामुल में मिलने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित प्रेम सिंह उर्फ रामबोल (31) को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।