भिलाई डिफेन्स अकादमी की दूसरी शाखा 4 अप्रैल से शाम 5:00 से 7:00 बजे दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में होने वाली है शुरू

भिलाई । भिलाई डिफेंस एकेडमी द्वारा भिलाई के सेक्टर -7 ग्राउंड में, 15मार्च से डिफेंस प्रतियोगियों के लिए फ़िज़िकल ट्रेनिंग की क्लासेस दी जा रही थी। एकेडमी की बढ़ती लोकप्रियता व विद्यार्थियों के माँग के अनुरूप अब, दुर्ग के रविशंकर स्टेडीयम में भी इस ट्रेनिंग के दूसरे बैच की शुरुआत की जा रही है। भारतीय सेना सेवानिवृत्त देवेंद्र सर ने हमारी टीम को बताया कि, विद्यार्थियों की मांग व उनकी सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

सोमवार से प्रतिदिन शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक यह ट्रेनिंग चलेगी। अधिक जानकारी हेतु संपर्क क्रमांक 70241-47007 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

#dfordurg #bhilai #defence #bhilaidefenceacademy