मतदाताओं की चुप्पी बढ़ा रही है प्रत्याशियों की बेचैनी, मतदान के बाद सिर्फ हार जीत की चर्चा, अधिकांश लोग धान कटाई मिंजाई कार्य में व्यस्त, पोलिंग एजेंट और नेताओ के समर्थक भी नही बता पा रहे है रुझान

बलराम यादव

पाटन। पाटन विधानसभा को पूरे प्रदेश का सबसे हॉट सीट बताया जा रहा है। यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस से चुनाव लडे है। वही भाजपा ने भी यहां पर सीएम भूपेश बघेल के चिर प्रतिद्वंद्वी सांसद विजय बघेल को चुनाव मैदान में उतारा था। इसके अलावा आप पार्टी ने अमित हिरवानी साहू को मैदान में उतारे थे तो जोगी कांग्रेस के अमित जोगी खुद पाटन से चुनाव लडे है। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी में चुनाव मैदान पर थे। सभी का हार जीत का जनादेश जनता तो तय कर चुकी है जो की अभी ई वी एम में बंद है। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। पहले जैसा चुनाव के बाद मतदाताओं का रुझान पोलिंग बूथ में बैठने वाले एजेंटों तथा गांव में कार्यकर्ताओं को मिल जाता था। लेकिन इस बार मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग तो किया साथ इसके बाद चुप्पी भी साध ली। कही पर आम मतदाता यह नहीं बोल पा रहे है की उसने किसे अपने मत दिया। ज्यादा मतदान होने से दोनो पार्टी अपने अपने पक्ष में बता रहे है। लेकिन पहले जैसा अब पूर्वानुमान लगा पाने में सभी असफल नजर आ रहे है। पाटन में हालांकि सभी कार्यकर्ता अपने अपने नेताओ के जीत की दावा कर रहे है। लेकिन आम मतदाता अभी भी खामोश है। यही कारण है की नेताओ की बेचैनी बढ़ गई है। तरह तरह के चर्चा क्षेत्र में होने लगी है।