सेजस् मर्रा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का SMDC के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने घर जाकर किया सम्मान


सेजस मर्रा के दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा शाला के छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यायल का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसमें कक्षा दसवीं में हिंदी मीडियम में कुमारी मेघा निषाद (बेलौदी ) पिता जितेंद्र कुमार  निषाद 88% और अंग्रेजी मीडियम में  निखिल साहू (मटंग ) पिता मनोज साहू 83% प्राप्त कर विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किये हैं।
कक्षा बारहवीं में  हिंदी मीडियम में कला संकाय से  अभिनव कुमार यदु (मर्रा) पिता विक्रम सिंह यदु 89%, कृषि संकाय से कुमारी सुरुचि (मर्रा) पिता अरुण कुमार कोसरे 86% एवं गणित संकाय से कुमारी हिमानी वर्मा (सोरम) पिता राजेश वर्मा  85% ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं।सभी छात्र छात्राओं के परिणाम जारी होने के उपरांत शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले सभी छात्राओं के घर जाकर छात्राओं तथा उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बधाई प्रेषित किए जिसमें प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष खिलेश (वासु) वर्मा , SMDC सदस्य एवं गाड़ाडीह  उपसरपंच टोपेन्द्र वर्मा , लालाराम वर्मा , होरीलाल वर्मा, पुष्पेंद्र बंछोर ,महेश लहरी, परमेश्वर यादव,गोपीचंद धरमगुड़ी इत्यादि सभी उपस्थित रहे।