पाटन। वार्ड क्रमांक एक इंदिरा नगर पाटन के हाड़ा गोदाम मे जहरीले नाग सांप का रेसक्यू किया गया । बताया जाता है की गोदाम मे कार्य करते वक्त वहा अचानक नाग सांप नजर आया. नाग की ज़ोर ज़ोर से फुंकार की आवाज सुनकर वहा काम कर रहे कर्मचारियों की रोंगटे खड़े हो गए । जिसकी सूचना पास ही के अटल आवास मे रहने वाले 65 वर्षीय बीरेन्द्र कुमार सपेरा को बुलाया गया । वीरेन्द्र ने काफी मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे जहरीले नाग का सुरक्षित रेसक्यू किया. इस रेसक्यू के दौरान जहरीले सांप ने बिरेन्द्र को डस लिया, जिससे उनके उंगली से खून बहने लगी । लेकिन इससे बिरेन्द्र को कोई फर्क नही पड़ा. और जहरीले नाग को दूर जाकर नदी मे सुरक्षित छोड़ा गया ।
