केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का समाजिक चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ

अंडा। केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी  क्षत्रिय समाज का सामाजिक चुनाव संपन्न समाज का चुनाव संपन्न हुआ
जिसमें दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के पद पर योगेंद्र बेलचंदन  एवं
केंद्रीय महिला अध्यक्ष के पद पर प्रीती देशमुख  एवं
केंद्रीय युवा अध्यक्ष के पद पर हेमंत देशमुख  का चयन दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा किया गया जिसमें समाज के अन्य पदों पर भी चुनाव किया गया जिसमें
महासचिव पद के लिए ललित देशमुख
कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप देशमुख  का  एवं
युवा सचिव पद के लिए प्रदीप देशमुख का और पुष्पा पिपरिया महिला सचिव पद के लिए समाज के व्यक्तियों के द्वारा चयन किया गया।


केंद्रीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव दिल्लीवार कुर्मी समाज के 13 सर्किल एवं 5 नगर इकाई में संपन्न हुआ । दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा सब एक साथ मिलजुल कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर समाज के हित एवं विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया केंद्रीय अध्यक्ष ।

योगेंद्र बेलचंदन  ने कहा कि दिल्लीवार कुर्मी समाज को एक सूत्र में बांधकर समाज के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे और दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और समाज के अंदर में फैली हुई कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने का भी प्रयास करेंगे।यह जानकारी गुलशन दिल्लीवार, युवराज देशमुख,रजत दिल्लीवार चिंगरी सर्किल समाज के युवाओं के द्वारा जानकारी दिया गया।