पाटन। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा गत दिनों 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए गए परीक्षा परिणाम में पाटन राज के बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया । इन बच्चों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान ने मुलाकात की बच्चों से मिलकर बधाई देते हुए आडिल ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर समाज द्वारा हर संभव मदद की जाएगी यह बच्चे हमारे परिवार समाज व अंचल के लिए गर्व की बात है। इन बच्चों के आगे बढ़ने से हमारा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है आडिल ने कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण निखिल वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा फूंडा 90.66 प्रतिशत, भाविका वर्मा पिता रमेश वर्मा 87.66 दरबार मोखली, हर्ष वर्मा पिता महेश वर्मा 86.66% चंगोरी, आरायाना बंछोर पिता उमेश बंछोर दरबारमोखली, सिद्धार्थ वर्मा पिता ईश्वरी वर्मा 84% नवागांव, हिमानी वर्मा पिता राजेश वर्मा 85% सोरम, सृस्टि वर्मा पिता गोल्डी वर्मा 97% रानीतराई, वर्षा वर्मा पिता 89.33% पंदर और बारहवी मे मयंक कुमार नायक पिता 84.8% डीड़गा, शिवांगी वर्मा पिता धर्मेंद्र वर्मा रवेली 82% अंक अर्जित करने वाले बच्चो और पालको से मिलकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किये बधाई देने वालो मे राजमंत्री केदार कश्यप युवाध्यछ राकेश आडिल उपाध्यछ विपिन बंछोर धीरेन्द्र वर्मा महिलाध्यछ रंजना वर्मा जितेश वर्मा नीलमणि वर्मा कुबेर वर्मा रेमन वर्मा शेखर वर्मा अस्वनी वर्मा के अलावा स्वजातीय उपस्थित थे।।
