पाटन। आवेदक रवि साहू 36 साल किसानी का काम करता है।ग्राम बेंदरी में रहता है। रोशन साहू आवेदक का बडा भाई है। दोनो परिवार का खाना पीना अलग अलग होता है। ग्राम बेद्ररी का रहने वाला मंनबोधी साहू के खेत के बगल में आवेदक रवि का खेत है। मंनबाधी साहू के खेत को रोशन साहू रेगहा बोता है एवं देख रेख करता है। मंनबोधी साहू एवं आवेदक के खेत के बीच में मेड बना हुआ है। आवेदक रवि साहू अपने खेत तरफ कि मेड के मिट्टी को हटा रहा था कि कुछ मिट्टी मंनबोधी साहू के खेत तरफ चला गया जिसे हटा बोला था। दिनांक 24.06.24 के करीब 11.00 बजे दिन रोशन साहू मिट्टी को नही हटा रहे को कह कर गाली गुप्तार देने लगा तब उसे गाली देने से मना किया और मिट्टी को हटा दुंगा बोला इतने में रोशन साहू एवं उसका लडका रविन्द्र कुमार दोनो एक राय होकर आवेश में आकर मां बहन कि गंदी गंदी गालीया व जान से मारने कि धमकी देकर रोशन साहू हाथ मुक्का व रविन्द्र कुमार साहू रबर के पट्टा से आवेदक से मारपीट किया।

- June 25, 2024