देश सेवा के बाद घर वापसी पर जवान का देवादा में हुआ भव्य स्वागत, पूरे गांव पुष्प वर्षा कर किया स्वागत





पाटन। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गांव देवादा   में थल सेना के जवान 30 साल 4 दिन देश सेवा पूरी कर घर वापस पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गई। जवान के गांव आगमन पर पूरे ग्रामीणो ने भारतमाता की जयकारे और फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। देशभक्ति गीतों के साथ ग्रामीणों ने भारत माता की जयकारे लगाते पुष्प वर्षा करते हुए जवान को उनके घर पहुंचाया।

घर पहुंचने पर जवान की माताजी शैलदेवी शर्मा ने आरती उतार कर तिलक लगाकर स्वागत की। अपने बेटे को 30 साल बाद घर वापसी पर गले लगा। इस पल को देख कर उपस्थित लोगों की आँखें खुशी से छलक गए।

आर्मी जवान प्रेम नारायण गांव में पहुंचते ही सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बने स्मृति कुंज पहुंचकर गांव के सभी सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पंचायत प्रतिनिधियों ने किया स्वागत…….
अपने गांव के आर्मी जवान के समान में ग्राम पंचायत देवादा सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत भवन के समीप किया गया। जहां पर सभी पंचायत पदाधिकारी एवं उपस्थित ग्रामीणों ने फुल माला के साथ स्वागत किया।

ग्राम देवादा  के रहने वाले प्रेम नारायण शर्मा  अप्रैल 1995 में आर्मी मेडिकल ब्रांच में ज्वाइन किया था। इसके बाद लखनऊ में ट्रेनिंग पूरी की फिर मिलिट्री हॉस्पिटल शिलांग में पहली पोस्टिंग मिला। श्री शर्मा देश अलग-अलग हिस्सों में ड्यूटी किया। श्री शर्मा ने सेवा काल के दौरान सियाचीन, लेह ,लद्दाख, श्रीनगर, जम्मू, पश्चिम बंगाल, मेघालय, आसाम, महाराष्ट्र, राजस्थान,  पंजाब, हिमाचल प्रदेश  सहित अलग-अलग राज्यों में अपनी सेवाएं दी। प्रेम नारायण 1999 में कारगिल में तैनात थे इस दौरान युद्ध में घायलों की सेवा भी किया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब पाकिस्तानियों द्वारा बमबारी किया जा रहा  था इस दौरान काश्मीर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वही था। बमबारी को जवान के परिवार ने अपनी आंखों से देखा । उनकी पत्नी और बच्चे जमीन पर लेट कर अपनी सुरक्षा किए। भारतीय सेना द्वारा किए पाकिस्तानी हमला को किस तरह नाकाम किए इसके बारे में ग्रामीणों  को विस्तार से बताए। साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तानियों द्वारा किए ड्रोन हमला में भारतीय सेना के कई जवान भी घायल हुए है। ऑपरेशन सिंदूर की बातें बताते हुए जवान की आँखें भर आया।

सेना में भर्ती होने के कई फायदे है…..
सेवा निवृत्त जवान ने गांव के नौजवानों से कहा भारतीय सेना में भर्ती होने के बहुत सारे फायदा है। जिसमें नौकरी की सुरक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल, समय की पाबंद होना सहित अन्य फायदे है। गांव के कोई भी बच्चे फौज में जाना चाहता है उसे उनके द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर प्रमुख रूप से नीलेश्वर  प्रसाद शर्मा,शैल देवी शर्मा,  केपी शर्मा, नीलू वर्मा, राजेंद्र वर्मा , प्रवीण शर्मा, जयंत वर्मा, ईश्वरी वर्मा, गायत्री शर्मा, खिलेश वर्मा, पोषण वर्मा,भोला राम, पोषण शर्मा, राजू शर्मा,रविशंकर, लाला शर्मा, लक्ष्मीएनीलू वर्मा ,सोहन साहू, आलोक वर्मा, भोला राजू वर्मा, रविन्द्र शर्मा,राकेश वर्मा, जितेंद्र निर्मल, धर्मेंद वर्मा,ढाल सिंह, प्रज्ञा,प्रथा, प्रकृति, चंचल वर्मा, रामबाई ठाकुर,रमा वर्मा, सरिता साहू, शीला वर्मा,सीमा शर्मा, प्रभा वर्मा,सरस्वती वर्मा, पुष्पा यादव,गोपाल शर्मा, पंकज वर्मा ,पुष्कर साहू सहित ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित थे।