नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नगरी विकास खण्ड के ग्राम बेलरगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डा.एस.के.नाग को विदाई दिया गया।

डा.एस.के.नाग की नियुक्ति बेलरगांव में 1986 में हुआ था तब से इस क्षेत्र की जनताओं को सेवा देते आ रहे थे।वह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो चुके ।वह पूरे छत्तीसगढ़ अपनी पहचान बनाए हुए है ।कई बार शासन प्रसासन से सम्मान भी मिल चुका है।ओर लोगों की सेवा में कोई कमी नही आने दी ओर इस बेलरगांव क्षेत्र के लोगों के लिए वह मसीहा थे।जिसमें रविवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया था । जिसमें उपस्थित शिवेन्द्र रजवाड़े आर.एम.ए.,देवेन्द्र साहू नेत्र सहायक अधिकारी, रूपेशवर पढ़ोदी लैब,जितेन्द्र साहू सुपरवाइजर, दिनेश कश्यप सुपरवाइजर, योगेन्द्र साहू कामपाऊटर,अर्चना टिर्की स्टाफ नर्स,दिपती साहू स्टाफ नर्स, सवित्री ठाकुर सुपरवाइजर, भानेद्र कश्यप आर.एच.ओ,यशोदा चौरे आर.एच.ओ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव के समस्त स्टाफ एवं मितानिनों के द्वारा श्रीफल,शाल वं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।