पाटन। 1 मई गुरुवार शाम को तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। हालांकि अभी आंधी तूफान और बारिश तो थम गया है लेकिन अपने पीछे बहुत से मंजर छोड़कर चला गया है । किसी का पूरा घर का शेड ही उखड़ कर बाहर गिर गया है तो किसी के घर पर पेड़ गिर गया है। आलम यह है कि मुख्य सड़क पर भी कई जगह पेड़ गिरने से लोगों का आवागमन भी बाधित होने की खबर है।। हालांकि स्थानीय लोगों ने पेड़ को गाड़ी चलने के लायक हटाकर यातायात शुरू कराया। नगर पंचायत के खोरपा वार्ड के पूर्व पार्षद लीलेश वर्मा के घर में लगे शेड पूरा उखड़ गया और मुख्य सड़क पर जा गिरा। उसके घर पर पानी भर गया साथ ही साथ उनके जो खाने के लिए धान रखे थे वह भी भीग गया है। इसी तरह से पाटन के अन्य हिस्सों में भी घरों के शेड के उड़ने व छोटे-मोटे पेड़ के गिरने की जानकारी मिली है । बिजली व्यवस्था भी बाधित है। तेज हवा तूफान के कारण कई जगह से बिजली तार पर पेड़ के गिरने से टूटने की भी खबर है। वहीं कई जगह खंभा गिरने की जानकारी मिल रही है। हालांकि बिजली विभाग का मैदानी हमला तत्परता से फाल्ट ढूंढने में लगे हुए हैं। आंधी तूफान इतनी तेज थी कि कई बड़े से बड़े पेड़ भी धराशाई हो गया है।



