पंडरिया। नगर के वार्ड क्रमांक 13 की सड़क।इस वार्ड के लोग इसी कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन करते हैं।वहीं नगर के लोग खेती के लिए इसी मार्ग से जाते हैं।इसी सड़क पर बिजली विभाग का सब स्टेशन स्थित है।जहां कीचड़ के कारण जाना मुश्किल है।
विद्युत विभाग AE पंडरिया(उप संभाग) के अन्तर्गत वितरण केन्द्र पर जहां उप संभाग पंडरिया वितरण केन्द्र,पंडरिया,कुंडा, कुकदूर, कापादाह, दामापुर इन सभी जगहों के लिए नए 25kva,63kva,100 kva, का भंडार किया जाता हैं,इसी मार्ग से ट्रांसफार्मर सहित अनेक उपकरण लाने के लिए सड़क का उपयोग होता है।बरसात में आने जाने में बहुत परेशानियां हो रही है।प्रति दिन इस पर वाहन कीचड़ में फंस रही है।अभी बरसात शुरू ही हुई है,आने वाले समय मे तेज बरसात होना है।जिसमें यह मार्ग बंद होने के आसार हैं।

ओंगन पाट तक सड़क की जरूरत-वार्ड क्रमांक 13 में बीईओ कार्यालय से लेकर करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित ओंगन पाट तक सड़क बनाने की जरूरत है,जिससे नगरवासियों को खेती के लिए जाने तथा नवापारा मोहल्ला से नगर को जोड़ा जा सके।
“कांक्रीट सड़क बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।”
कोमल सिंह ठाकुर,सीएमओ नगर पालिका पंडरिया।