शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पाटन में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मीडिया एंड इंटरटेनमेंट की कक्षा 9वी,10वी,11वीं तथा 12 वी की छात्राओं को प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी की कार्यशाला में विषय से संबंधित प्रायोगिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाटन जो में स्थित है छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाने और विषय से संबंधित जानकारी उपलब्ध करने उनकी रूचि बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री लालेश्वर देवांगन द्वारा कराया गया।
औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) एक शैक्षिक यात्रा होती है जिसमें छात्रों को विभिन्न उद्योगों और कंपनियों का दौरा कराया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित वास्तविक कार्य वातावरण का अनुभव कराना होता है। इस प्रकार के भ्रमण से छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान, कौशल विकास, नेटवर्किंग, करियर मार्गदर्शन में मदद मिलती हैं कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार IEPL के राज्य समन्वयक आदित्य पिल्लई एवं बृजेश शुक्ला के निर्देशन में शाला के व्यावसायिक प्रशिक्षक लालेश्वर देवांगन के द्वारा कराया जा रहा है।
