उपस्वास्थ्य केंद्र पर लटका रहता है ताला, ग्रामीणों को नही मिल रहा है लाभ, मुख्यमंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

चंद्रभान यादव
जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड अंतर्गत पाठ क्षेत्र में ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर  ताला बंद करने और दादा गिरी करने का आरोप लगाया है।  ग्रामीणों का कहना यह भी है कि जरूरत पर लाभ नहीं मिलती है तो किस काम का खोली गई है उपस्वास्थ्य केंद्र,।  वहीं कुछ दिनों से कर्मचारियों की मनमानी रवैया से परेशान हैं आम लोग उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी नहीं होता है कोई पहल,ऐसे में कर्मचारियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ा हुआ है।

दरसअल पूरा मामला ग्राम क़ुरकुरिया के उपस्वास्थ्य केंद्र का है जहां कई दिनों से देखा जा रहा है कि केंद्र में ताला हमेशा लटका हुआ रहता है,वहीं ग्रामीण सिकेन्दर यादव का कहना है कि मेरा घर सामने में ही है,मैं हमेशा से देखते आ रहा हूँ।जब दिन में जरूरत पर कोई भी जाते हैं तो कभी केंद्र के कर्मचारी ताला बंद कर नदारत रहते हैं।और नहीं तो केंद्र में रहने पर भी ताला लॉक कर अंदर में ही रहेंगे बाहर से कोई महिलाओं ने जा कर दरवाज़ा खटखटाएं आवाज दें लेकिन मजाल है कि किसी का बात या समस्याओं को सुने जाते अंदर से ही चमकी धमकी देकर भगा दिया जाता  है।  कर्मचारि यहां के तो यहां तो कई ऐसे आदिवासी समुदाय के लोग हैं,उनके साथ भी यही बर्ताव किया जाता होगा तो उनपर क्या गुजर रहा होगा,ऐसे हालातों पर उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाता है तो भी कर्मचारियों का कोई असर दिखाई नहीं पड़ता है।

वहीं मामले को लेकर जब CG mitan.com टीम से चर्चा की गई तो बगीचा बीएमओ श्री सुनील लकड़ा के द्वारा कहा गया है कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है पहले,  आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गाय  है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।