बलराम यादव
पाटन। ग्राम पंचायत सेलुद के सारपंच खिलेश बबलू मारकंडे उपसरपंच राकेश डब्बु साहू सहित ग्राम वासियों ने सेलुद में शराब दुकान नहीं खोलाने की मांग आबकारी विभाग को सुशाषन तिहार के माध्यम से आवेदन लगाकर किया है इस अवसर पर सरपंच खिलेश मारकःडे ने कहा कि ग्राम सेलुद राजनीतिक रुप से जागरुक गाँव है यह के दर्जनों स्वतंत्रता संग्राम सेनिनियो ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ऐसे पवित्र भुमि में शराब भट्ठी नहीं खुलनी चाहिए ।इससे गाँव में अपराध की संख्या बढेगी और सहज सुलभ रुप से उपलब्ध हो जाने पर कम उम्र के बच्चे भी शराब पीना शुरु कर देगे ।इसलिए ग्राम पंचायत सेलुद व सेलुद के समस्त ग्रामवासियो की ओर सरकार व विभाग से सादर मांग की सेलुद में शराब भट्ठी नहीं खुलना चाहिए ।
