प्रतिभावान छात्रा को सम्मानित किया गया

पंडरिया-डडसेना कलार समाज खैरझिटी पुराना का वार्षिक बैठक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख पूर्णिमा तिथि को शुक्रवार को आयोजित की गई।जिसमें समाज के गांव के सभी लोग सम्मिलित हुए।साथ ही साथ विद्यालय में जो 10वीं और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया था।उसी तारतम्य में कक्षा 10वी की छात्रा आकांक्षा पिता राजेंद्र जायसवाल ने 85.86 अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ समाज को भी गौरवांतित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम प्रमुखों द्वारा उनको उनको नगद 2500 रुपए का पुरस्कार एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समाज ने उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।ज्ञात हो कि डडसेना कलार समाज खैरझिटी में हर वर्ष समाज के बच्चों का प्रतिभा सम्मान होता है। बैठक में वार्षिक लेखा भी प्रस्तुत किया गया किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से सालिक राम जायसवाल,आत्मा राम, अशोक,निरंजन जायसवाल, कृष्णा,पेशी, विश्राम, अमरु,गौतम, नंदकुमार दुखीराम एवम समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित थे।