5 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाकर जिले क़ा नाम किया रोशन
हाई स्कूल का 81.69 एवं हायर सेकेण्डरी का 86.51 प्रतिशत रहा जिले का परिणाम
कलेक्टर ने प्रतिभावान छात्रों को दी बधाई व शुभकामनाये
बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिले में एक साथ 5 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। जिसमें 12वीं के 2 एवं 10 वीं में 3 छात्र शामिल है। इस वर्ष जिले का हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 81.69 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 86.51 प्रतिशत रहा। कलेक्टर दीपक सोनी ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्रों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में लिव्यांश देवांगन पिता सुनील कुमार देवांगन प्रावीण्य सूची में 99.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान,कंचनबाला गेण्डरे पिता सेवाराम गेण्डरे पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल सिमगा 98.33 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान एवं साक्षी अग्रवाल पिता अभिषेक अग्रवाल गुरूकूल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार 98.00 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान प्राप्त की है।
इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में हिमेश कुमार यादव पिता अमर नाथ यादव पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गुरू घासीदास इंग्लिश मिडियम शास. उ. मा. वि.कसडोल प्रावीण्य सूची में 97.00 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान एवं लुभी साहू पिता श्री डेमन साहू शाश्वत हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार 97.00 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किये है।
