पंडरिया।ब्लाक के ग्राम ओड़ाडबरी में नेवता भोज का आयोजन विगत दिनों किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला ओडाडबरी मे सुनील कुमार कुर्रे शिक्षक के द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने शाला परिवार के छात्र, छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को नेवता भोजन कराया गया!इस अवसर पर समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया द्वारा सरकार से मिलने वाली निशुल्क योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल – खेल मे गीत, कविता, कहानी,नाटक के माध्यम सेअच्छी शिक्षा अर्जन कर, अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया एवं प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए भी प्रेरित किया गया। भागवत साहू शैक्षिक समन्वयक संकुल बघर्रा ,मानिकपुरी प्रधान पाठक सेन्हाभांठा ,एसएमसी अध्यक्ष कमल प्रसाद कुर्रे , प्रधान पाठक गिरजू राम पाटले,शिक्षक मनहरण लाल यादव ,नेतराम बरनाल हरदेव दास बंजारे , दिलेश्वरी सवैया , रवि पात्रे सहित एवं छात्र, छात्राएँ व ग्रामवासी उपस्थित रहे।