IRMA गुजरात की टीम पहुंची कुर्मीगुंडरा,गाँव मे चल रहे विकासकार्यों,जलप्रबंधन का किया अवलोकन….शिक्षा के स्तर को देख हुए गदगद

पाटन।ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (IRMA), गुजरात की टीम ब्लॉक के ग्राम कुर्मीगुंडरा पहुंची और ग्राम में चल रहे विकासकार्यों का अवलोकन किया। प्रोफेसर सास्वत बिस्वास ने गाँव के सरपंच पंच व जनप्रतिनिधियो के अलावा ग्रामीणजनों से मिलकर विस्तार से गाव में चल रहे कार्यो की जानकारी लिया।

सरपंच पार्वती आडिल ने बताया कि हम जलप्रबंधन पर्यावरण संरक्षण के अलावा शिक्षा के स्तर को सुधारने व लोगो को रोजगार देने की दिशा में काम कर रहे है नालो में जगह जगह चेक डेम स्टाप डेम बनाने व तालाबो का गहरीकरण कर पानी रोकने से वाटर लेबल बढ़ा है किसान फसल में सिंचाई के लिए नालों व तालाबो के पानी का उपयोग कर रहे है पर्यावरण संरक्षण व अतिरिक्त आय के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार सामुदायिक बगीचा लगाए है सरपंच ने आगे बताया कि 8वी तक संचालित शासकीय स्कूल में टीचर की कमी से पढ़ाई प्रभावित न हो उसको ध्यान में रखते हुए स्कूल के लिए आरच्छित जमीन से होने वाले आय से व मिडिल स्कूल के हेड मास्टर अहीर सर के अतिरिक्त ग्रामीण जनभागीदारी से राशि एकत्र कर चार टीचर की नियुक्ति किये है, साथ ही इन बच्चों को नवोदय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अलग से कराई जा रही है।

सवालों का बच्चों ने दिया बेबाकी से जवाब

सरपंच ने बताया कि इन सभी कार्यो में प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग उद्यानिकी सिचाई विभाग व केयर इंडिया व HDFC बैंक परिवर्तन का विशेष योगदान है सरपंच व ग्रामीणजनों के अनुरोध पर स्कूल के स्मार्ट क्लास एवं लैब, समुदायिक बगीचा, पंचायत द्वारा निर्मित तालाबों एवं अन्य जगह का निरीक्षण कार्य किया। स्कूल में बच्चो की बौद्धिक विकास की जानकारी लेने के लिए बच्चों से सवाल जवाब किये जिनका बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया प्रोफेसर सास्वत विस्वास ने कुर्मिगुंडरा पंचायत में चल रहे हर छेत्र के कार्यो का अवलोकन् कर कहा कि यहां सभी वर्गों के लिए बहुत अच्छा कार्य हो रहा है ऐसा सुंदर व व्यवस्थित कार्य कम नही देखने को मिलता है।


केयर इण्डिया के सहयोग से ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा में इरमा कॉलेज द्वारा विकास कार्य में रिसर्च किया जा रहा है जँहा विकास का एक अलग ही महत्त्व रहा। इसी रिसर्च कार्य की जांच हेतु प्रोफ़ेसर का आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने पाया कि गांव के स्कूल कि शिक्षा पध्दति काफी सराहनीय है। पाया गया कि स्कूल में उपलब्ध स्मार्ट क्लास एवं स्कूल लैब में बच्चे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है जो काफी सराहनीय है। उन्होंने “कुर्मिगुंडरा के शिक्षा पद्धति”को अपने अध्ययन का विषय बनाने के लिए चर्चा की।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर से चर्चा करने वाली टीम में गाँव की सरपंच श्रीमती पार्वती आडिल, वंदना वर्मा (जनपद सदस्य), हुलाराम वर्मा (उप सरपंच), खिलावन देवांगन (गोठान अध्यक्ष) यूगल किशोरआडिल युवाध्यछ कुर्मि समाज पाटन राज , टेवन पटेल पंच दिलीप वर्मा पंच सदस्य सुदर्शन साहू (साहू समाज अध्यक्ष) ,पार्वती वर्मा (मितानिन), केयर इंडिया से वर्षा मिश्रा, गौरीशंकर, प्रकाश (फील्ड ऑफिसर) महेश साहू एवं सभी CRP उपस्थित थे।