हवा थमते ही 2 डिग्री बढ़ा तापमान, कंपाने वाली ठंड से थोड़ी राहत

जशपुर। उत्तर पूर्वी हवाओं के थमने के बाद तापमान में स्थिरता आ गई है। हवाओं के थमने से कंपाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली है। 12 डिग्री तक गिर चुका शहर का न्यूनतम तापमान फिर से 14 डिग्री पर आ पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस पूरे सप्ताह तापमान में स्थिरता बनी रहेगी और ठंड नहीं बढ़ेगी। अगले एक सप्ताह तक शहर का मौसम सुहाना रहेगा। वर्तमान में लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। सुबह-शाम लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा। दिन में बगैर गर्म कपड़ों के लोगों का काम चल जा रहा है।