आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुदा में योग दिवस के अंतर्गत योग कार्यक्रम का दसवां चरण का आयोजन किया गया

पाटन।सभी ग्रामवासियों को योग से मिलने वाले बेहतर लाभ और योग से एक बेहतर जीवन शैली के बार में जागरूक किया गया । साथ ही मलेरिया माह के अंतर्गत महुदा उफरा और कोपेडीह में जनजागरुकता रैली निकाला जा रहा है और नारे लेखन के माध्यम से मच्छर से बचने के उपायों और मलेरिया डेंगू आदि के इलाज के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बी एम ओ डॉक्टरआशीष शर्मा के मार्ग दर्शन में ये आयोजन ए एन एम महुदा के द्वारा किया जा रहा है।