मोटरसाइकिल चोरी कर ले जा रहे चोर को पीछा कर पकड़ा, दिवाली मनाने।मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के फिराक में थे चोर, पाटन थाना का मामला

पाटन। पाटन थाना के ग्राम सिपकोना में मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जा रहे चोर को साइकिल से पीछा कर पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक ढाबू राम पाल उम्र 52 वर्ष ने पाटन थाना में सूचना दिए है कि

वे ग्राम केसरा का रहता है। खेती किसानी का काम करता है। ग्राम सिपकोना थाना पाटन में उनका खेत है । जहां धान का फसल लगाया गया है। गुरूवार दिनांक 28.10.2021 को वे अपनी मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेडर प्लस क्रं CG04DL0762 से अपने घर से ग्राम सिपकोना खेत में लगे फसल को देखने आया था । और मोटर सायकल को खेत से लगा सडक किनारे अपने बडे भाई होरी लाल पाल के घर के सामने खडी किया। उस समय एक व्यक्ति पुलिया के उपर बैठा था जो देख रहा था मोटर सायकल को खडी कर वे अपने खेत में गया तो पुलिया के उपर बैठे व्यक्ति को मोटर सायकल के पास आते देखा । मोटर सायकल में मोटर सायकल की चाबी लगी थी। मोटर सायकल को चालू किया तो आवेदक ने आवाज लगाया । मोटर सायकल को चोरी कर लगभग 04.00 बजे शाम भाग गया । आवेदक की आवाज सुनकर उसके साला ओमप्रकाश पाल आया और अपने मोटर सायकल से पीछा किया। ग्राम तुलसी नाला के पास पकडा उसके बाद मोबाईल से सूचना दिया तो पहुंचा। पूछताछ किया तो अपना नाम डिगू उर्फ डिगेश्वर निर्मलकर पिता प्रकाश निर्मलकर उम्र 21 वर्ष सा. रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर रहने वाला बताया एवं मोटर सायकल को बिक्री कर दीवाली मनाने के लिए मोटर सायकल को चोरी करना बताया।