पाटन।क्षेत्र में चोरी का मामला थम ही नही रहा है। किसानों के खेतों में लगे बिजली खम्भा के तार सहित सौर ऊर्जा का पम्प खेतो में जो लगे है उसका पैनल का एल्युमियम तार का चोरी की संख्या बढ़ रही है। बीती रात्रि रानितराई थाना के ग्राम दरबार मोखली के दो किसान के खेत मे लगे सौर पैनल से तार को काटकर चोरी कर लिए है।पूरा सौर पैनल ही खराब हो गया। दिवाली के पहले जिसके खेत मे लगे पम्प के सौर पैनल का तार चोरी हो गया है उनके द्वारा रानितराई थाना में सूचना दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है अभी तक पुलिस घटना स्थल तक ही नही पहुंच पाई है। बीती रात्रि फिर दो जितेंद्र बंछोर, व कुसुम के खेत मे लगे सौर पैनल के तार को चोरी कर लिया है।
- November 11, 2021