सेलुद:- पाटन जनपद सदस्य खिलेश बबलु मारकंडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ स्थापना दिवस के अवसर पर कृषकों का खरीफ फसल वर्ष 2020 की धान की बोनस का तीसरा किस्त दीपावली में मिलने से दीपावली की खुशियाँ दोगुनी हो गई है ।
कोरोना संक्रमण की इस भयंकर त्रसादी में कृषकों को मिलने वाले बोनस, किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सही समय में छत्तीसगढ़ के लाखों कृषकों को उनके हक की राशि जमा पूंजी को इस पर्व के समय में सहायता बनाकर देने का निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता स्वरूप प्रदान की है
जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचन बनकर मुख्यमंत्री हमेशा खड़े नजर आए हैं सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ उसके बाद किसानों को प्रति क्विंटल ₹2500 धान की कीमत जैसे अहम फैसले लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितेषी सरकार है साबित कर चुके हैं।, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने यह ठान लिया था कि किसानों को 2500 रुपय प्रति क्विंटल की राशि जरूर देंगे इसी वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए समर्थन मूल्य से ऊपर की राशि देने का फैसला किया उन्होंने छत्तीसगढ राज्य के 21 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरा किस्त दिया गया । इस तीसरे किस्त का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।