नगरी,सिहावा,बेलरगांव। 21 वां वर्ष त्रिदिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन समिति बेलरगांव के द्वारा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक तीन दिवसीय मानसगान का आयोजन किया जा रहा है ।मानस मंच पर जिसमें 25 मानस मंडली ने भाग लिएं है। जिसके तैयारी में मानस सम्मेलन समिति अध्यक्ष कुंजल पटेल, उपाध्यक्ष भोला बंजारे, श्री मति केशर साहू, बिसाहू सलाम, सचिन नाग, कोषाध्यक्ष उमेश देवांगन,सचिव नोहर साहू, सहसचिव नंदलाल साहू,सोहन पटेल,मंच संचालक उमेंद्र दीवान, योगेश सेन,पुनाऊ झुर्री,भोज कोर्राम, संयोजक हरिनाथ पटेल, सुरेश देवांगन, सलाहकार नोमलाल देवांगन, सुरेश प्रजापति,भुवनदास मानिकपुरी सहित समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन लगे हुए।

- March 31, 2025
त्रिदिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन समिति बेलरगांव के द्वारा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक किया जा रहा मानस मंच पर आयोजन
- by Ruchi Verma