दल्ली राजहरा। दल्ली राजहरा से चलकर अंतागढ़ तक जाने वाली सवारी पैसेंजर ट्रेन सवारी लेने आज सुबह दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने के दौरान सुबह 4:45 बजे मुल्ला कैंप के पास बरगद का विशाल पेड़ गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है ट्रेन के इंजन का शीशा टूटने से ड्राइवर को मामूली चोट आई है।
घटना के पश्चात आज दल्ली राजहरा से ताड़ोकी के बीच सवारी यात्री गाड़ी विलंब से चलने की खबर आ रही है जिसे सैकड़ो यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अभी जानकारी के अनुसार पेड़ को काटकर हटाया जा चुका है इंजन को उठाकर पटरी पर रखने वाली क्रेंन ट्रेन दुर्ग से रवाना हो चुकी है प्रयास किया जा रहा है ट्रेन रूट को सामान्य किया जा सके।

- July 26, 2024
अंतागढ़ से दल्ली राजहरा दुर्ग चलने वाली ट्रेन दल्ली राजहरा गुदुम के बीच मुल्ला कैंप के पास पटरी से उतरी
- by Ruchi Verma