आशीष दास
कोंडागांव । शासन के आदेश अनुसार शाला विकास समिति के सदस्यों, पालक एवं शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 29 व 30 नवंबर को पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कुल्हाड़गांव के बीचपारा स्कूल में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुशल प्रशिक्षक द्वारा शाला विकास समिति के सदस्य एवं पलकों को बहुत ही बारीकी से शालाओं की गतिविधि, क्रियाकलाप के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें शाला में पढ़ाई का स्तर एवं घर की पढ़ाई, बच्चों की निजी गतिविधि सभी को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षण स्थल पर बच्चों के द्वारा बाल मेला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुएं जैसे मौसमी सब्जियां, अनाज, बैलून, किराना सामान, प्लास्टिक वस्तुएं सभी का क्रय विक्रय किए। जिसका उपस्थित जनों ने भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर पंचायत के अंतर्गत आने वाले चार स्कूलों के बच्चों, शाला विकास समिति के सदस्य, पालक गण एवं शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक बाल मेला में भाग लिया। प्रशिक्षण संपन्न के दौरान एसएमसी सदस्यों ने कहा कि यह बहुत ही बेहतरीन प्रशिक्षण था जिसमें पालकों व शाला विकास समिति के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।इस दौरान मुख्य रूप से संकुल समन्वयक यमसन साहू, प्रधानाध्यापक चैतू राम नेताम, फूल सिंह नेताम, रेखा नाग, नसीमा नरवस, सहित सभी स्कूलों के शिक्षक पालक एवं शाला विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे।
