पाटन। छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा का वार्षिक महा अधिवेशन राजिम में शामिल होने राजिम जा रहे ठेठवार यादव समाज दुर्ग राज का प्रथम पड़ाव पाटन में रहा। ठेठवार यादव सामाजिक भवन में पाटन राज में ठेठवार यादव समाज पाटन राज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान मीडिया प्रभारी बलराम यादव ने दुर्गा राज के राज अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी का स्वागत सम्मान किया। इसके बाद सामाजिक जनों के आपसी मेल मिलाप एवं सबका परिचय के बाद संक्षिप्त बैठक हुई। बैठक में समाज के विकास के लिए जो महासभा के द्वारा प्रयास किया जा रहा है उसकी चर्चा की गई । इसके बाद सवलपाहार किया गया। तत्पश्चात दुर्गा राज के सभी सामाजिक जनों को विदाई दी गई और आगे गंतव्य राजिम की ओर रवाना हुए। स्वागत भाषण देते हुए पाटन राज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बलराम यादव ने कहा कि सामाजिक जनों का एक साथ मिलना तीर्थ के समान है । समाज गंगा में हम सब आज शामिल होने जा रहे हैं। पाटन राज्य ठेठवार समाज का सौभाग्य है कि आज समाज सेवा का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव ने किया । इस अवसर पर दुर्ग राज के अध्यक्ष अध्यक्ष नंद झरोखा यादव, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, सचिव अशोक यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।

- June 9, 2024