शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद में शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ने न्योता भोज कराया

सेलूद

आज दिनांक 04 – 03 – 2025 को शासकीय प्राथमिक शाला मजार चौक सेलूद में शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती राखी अनिल यादव जी ने अपने पुत्र शिवम यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शाला में बच्चे से केक कटवाकर संपूर्ण न्योता भोजन कराया। न्योता भोजन में बच्चों को खीर, पुड़ी, चांवल , दाल, पापड़, सलाद, छोले की सब्जी परोसा गया। इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सेलूद के नव निर्वाचित सरपंच श्री खिलेश मारकंडे जी , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती मीनू डहरिया, प्रधान पाठक श्रीमती नीरा वर्मा शाला स्टॉफ में जितेन्द्र ठाकुर,देवेन्द्र वर्मा,वंदना साहू के अलावा माधुरी साहू, तमेश्वरी साहू,कृष्णा ठाकुर एवम बच्चे की नानी – नाना ,भाई – बहन उपस्थित थे।