पाटन के पुराना बाजार के मोती ज्वेलर्स में हुई चोरी का वीडियो हुआ वायरल, आधा  दर्जन से अधिक चोरों ने दिया घटना को अंजाम, करीब 3 मिनट में ही खोल दिया शटर, चोरी के दौरान एक कार भी रास्ते से गुजरी, देखिए यह वीडियो  कैसे घटना को अंजाम दिया गया

पाटन के पुराना बाजार के मोती ज्वेलर्स में हुई चोरी का वीडियो हुआ वायरल, आधा  दर्जन से अधिक चोरों ने दिखा घटना को अंजाम, करीब 3 मिनट में ही खोल दिया शटर, चोरी के दौरान एक कार भी रास्ते से गुजरी, देखिए यह वीडियो  कैसे घटना को अंजाम दिया गया

घटना अंजाम देते चोर

पुलिस ने इस चोरी के मामला का खुलासा कर दिया है।  ठंड के समय में यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। थाना से महज कुछ ही दूरी पर मुख्य मार्ग पर इस तरह की घटना व्यापारियों के लिए चिंताजनक है।