दोनों हाथों से थ्री इडियट मूवी के हीरो जैसे लिखने वाले इस बच्ची की विडीओ हो रही खूब वायरल

अजूबे । इस दुनिया में तरह-तरह के लोग मौजूद हैं. सबी लोगों की अपनी एक अलग पहचान हैं। सोशल मीडिया के कारण ऐसे लोगों के वीडियोज़ देखने को आसानी से मिल जाते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने दोनों हाथों से बिना परेशानी के लिख लेती है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको थ्री इडियट्स फिल्म की याद आ जाएगी। हम आपको वीडियो दिखाएं उससे पहले आपको वायरस की वीडियो दिखाते हैं।https://twitter.com/ErikSolheim/status/1513704707658637314?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513704707658637314%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fthis-girl-writes-with-both-her-hands-watching-the-video-people-said-this-is-a-virus-with-3-idiots-2882272

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कैसे अपने दोनों हाथों की मदद से बहुत ही तेज़ी से लिख रही है। इस बच्ची का नाम आदि स्वरुपा है. ये विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी है। आदि स्वरूपा अपने दोनों हाथों से अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नड़, तुलु समेत कई भाषाओं में लिख सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को 95 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर सैंकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। देखा जाए तो आदि स्वरुपा बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड है।