पटवारी कार्यालय में जो हुई उसकी वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देखने के बाद एसडीएम पाटन ने पटवारी को किया निलंबित, तहसीलदार कर रही  मामले की जांच, पीढ़िए पूरी ख़बर


पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम निपानी एवं ओदरागहन के पटवारी भेषज साहू को एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज ने निलंबित कर दिया है।  बताया जा रहा है कि पटवारी कार्यालय का एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें कुछ पैसों का लेनदेन की चर्चा दिखाई गई है। वह  वीडियो जैसे ही एसडीएम पाटन तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को निलंबित किया और उनके स्थान पर अन्य पटवारी को प्रभार दिया गया।  साथ ही साथ तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू को पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी है । अब इस मामले में तहसीलदार मीना साहू मामले की जांच कर रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ओदरागहन एवं निपानी हल्का क्षेत्र के पटवारी कार्यालय का एक वीडियो जारी हुआ था उसे वीडियो में  एक व्यक्ति पैसा ड्राज में पैसाडालते हुए दिखा।  जिसके बाद यह वीडियो एसडीएम पाटन तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए तहसीलदार पाटन को निर्देश दिए हैं।