राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे कठौतिया -छिरहा मार्ग को लेकर आस पास के ग्रामीण खासे नाराज नजर आ रहे है।सोमवार को छिरहा,कठौतीया के ग्रामीण कलेक्टर से मिलने बेमेतरा पहुचे एवं ज्ञापन सौप अपनी नाराजगी जाहिर की।ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में छिरहा से कठौतिया मार्ग का निर्माण हो रहा है।जिसमें सबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा मिलकर भारी भ्रष्टाचार की जा रही है।स्टीमेट के हिसाब से निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिसका जाँच होना अनिवार्य है। क्षेत्रवासियों ने बताया की पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा उक्त सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया था। तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें कार्य को जाँच उपरांत प्रारम्भ कराने की मांग की गई थी।लेकिन कार्य अभी तक जारी है।इसी के चलते कलेक्टर से मिलकर ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि सर्वप्रथम कार्य रुकवाया जाए, तथा उक्त सड़क का जाँच करवाया जाये।ज्ञात हो कि उक्त सड़क को पिछले 2 साल के अंदर कई बार बनाया गया एवं तोड़ा गया है। मगर भ्रष्टाचार का खामियाजा आम जन उठा रहे हैँ। घटिया निर्माण के कारण एक -दो माह में सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है।इस सड़क में आये दिन दुर्घटना होती रहती है l क्षेत्र वासियों द्वारा तत्काल कार्य रुकवा कर जाँच करवाने की मांग रखी गई। सप्ताह के भीतर जाँच कर गुणवत्ता रहित सड़क बनना प्रारम्भ नही होने पर बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपते समय मुख्य रुप से जोगी कॉग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु, बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन, ग्रामीण कामेश यादव, राधे, हरी साहू ,विकास साहू, साधे राम, नितेश सोनकर एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।