देश भर में धूम मचा रही पाटन ठकुराइन टोला की मालती निषाद की आवाज….CG सांग हो रहा खूब वायरल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा,पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया शोसल मीडिया में शेयर…सोनू सूद ने भी की तारीफ

पाटन। अभी सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म में पाटन ब्लॉक के ग्राम ठाकुराइन टोला की मालती निषाद छाई हुई है। उनके द्वारा खेत में बैठकर एक गीत छईया भुइंया ला छोड़ जवैया तै थिराबे कहा रे, , , को खूबसूरत आवाज में प्रस्तुत किया गया है। लगातार बड़े स्टार भी अब इसे शेयर कर रहे है। आज प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा सहित पाटन के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तारीफ करते बधाई देते हुए शेयर किया है।वही बालीवुड के कलाकार सोनू सूद ने भी कमेंट दिया है की इस जादुई आवाज को देश जल्द ही सुनेगा।

आज प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा सहित पाटन के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तारीफ करते बधाई देते हुए शेयर किया है।वही बालीवुड के कलाकार सोनू सूद ने भी कमेंट दिया है की इस जादुई आवाज को देश जल्द ही से सुनेगा।