पाटन। नगर पंचायत पाटन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रही है। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले होरीलाल देवांगन के पक्ष में अब धीरे-धीरे माहौल बनते नजर आ रहा है । होरीलाल देवांगन के साथ जनसंपर्क करने के लिए मतदाताओं का जमावड़ा लगा है। वहीं अब पाटन नगर के सभी वार्डों की गलियों में सिटी की आवाज गूंजने लगी है बता दे की होरीलाल देवांगन के प्रचार में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को भी देखा जा सकता है । वही होरीलाल देवांगन अपने चुनाव के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। महिलाओं की टीम अलग से जनसंपर्क कर रही हैं। वहीं होरीलाल देवांगन स्वयं घर घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं।

- February 2, 2025
पाटन नगर के गली गली में गूंज रही है सिटी की आवाज, निर्दलीय प्रत्याशी होरी लाल देवांगन का चुनाव प्रचार जारी, जनसंपर्क में स्फूर्त जुड़ रहे है मतदाता
- by Balram Yadu