इंतजार की घड़ियां खत्म; अब ट्रेन से करें नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा,पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुरुआत

रायपुर।जी हां आप सही सुन रहे हैं। अब रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के लिये ट्रेन से यात्रा करने के लिये इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। अब रेल यात्री रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा कर सकेंगे, वो भी महज दस रुपये में। ये सौगात 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने जा रहे हैं। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

अभनपुर-रायपुर के बीच अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन चलाई जायेगी। भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज़ मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक की शुरुआत की जा रही है। बड़ी और खास बात ये है कि ये अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज़ मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेल यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आरामदायक यात्रा: हर कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां , स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध
सुरक्षा और जानकारी: जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलेगी।

सुरक्षा प्रणाली: सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है ।
स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूल: प्रत्येक ट्रेलर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स की सुविधा।
अधिक यात्री क्षमता, बेहतर अनुभव बेहतर सीट व्यवस्था और चौड़े गैलरी क्षेत्र: यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के अंदर बेहतर लेआउट।
उच्च यात्री क्षमता: हर ड्राइविंग मोटर कोच में 226 और प्रत्येक ट्रेलर कोच में 325 यात्री यात्रा कर सकते हैं, जिससे कुल यात्री क्षमता लगभग 30% तक बढ़ गई है।
थ्री-फेज़ मेमू रेक भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च संरक्षा मानकों के साथ यात्रियों को ये बेहतर यात्री अनुभव प्रदान कर रही है।

आठ कोच के साथ चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन नंबर 08835

गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर -रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होकर 15.38 बजे केंद्री, 15.52 बजे सीबीडी, 16.10 बजे मंदिर हसौद और 16.55 पर रायपुर पहुंचेगी। बड़ी और खास बात ये है कि रेल यात्रियों को 31 मार्च 2025 से रायपुर से अभनपुर के बीच सुबह और शाम को दो मेमो स्पेशल ट्रेन की सुविधा दो फेरे में मिलेगी। एक घंटे के सफर में यात्री रायपुर से अभनपुर पहुंच सकेंगे।