बस स्टैंड में बने वाटर एटीएम में सुधार किया गया

पंडरिया-नगर के वाटर एटीएम में सुधार हुआ।नगर के बस स्टैंड में बने वाटर एटीएम बनने के बाद कुछ घंटे ही चला था,जिसका खबर प्रकशित कर प्रशासन को अवगत कराया गया था।जिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए विगत दिवस इसमें सुधार करवाया है।देखना यह है कि वाटर एटीएम कितने दिन सही चलती है।सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि वाटर एटीएम के वायरिंग में खराबी थी, जिसे दूर कर ली गई है।अब वाटर एटीएम से लोगों को पानी मिल रहा है।