पानी टंकी तो बना लेकिन दो साल में अभी तक एक बूंद पानी घरों तक नहीं पहुंचा, खर्रा के ग्रामीण परेशान


बलराम यादव
पाटन। विकास खंड के ग्राम खर्रा में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पानी टंकी तो बना है लेकिन टंकी में पानी चढ़ नहीं पा रहा है इस कारण पाइप लाइन में सप्लाई नहीं हो रही है।

पाटन विकासखंड के ग्राम खर्रा में इन दिनों वहां के रहवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है । खर्रा में हालांकि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है। निर्माण को करीब 2 साल पूर्ण हो गए हैं। यहां पर घर-घर पानी देने के लिए नल कनेक्शन भी बिछाई गई है । घरों में नल पोस्ट भी बनाए गए हैं लेकिन 2 साल हो गए अभी तक इन नलों में एक बूंद पानी भी नहीं पहुंच पाई है।। ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी जो बनी हुई है उसमें बोर का पानी चढ़ नहीं पा रहा है। जिसके कारण पानी का सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी से पाइपलाइन में अभी भी कनेक्शन नहीं दिया गया है जिसके कारण पानी की सप्लाई भी मुश्किल है ।।लगभग 2 साल हो गए ग्राम खर्रा में बने पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रहा है ।यहां के नागरिकों ने कहा कि जब पानी टंकी का निर्माण हो रहा था तब लगा कि पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी लेकिन अभी तक जलजीवन मिशन का पानी टंकी शुरू नहीं होने से पानी की समस्या बनी हुई है । आज सुशासन तिहार के तहत ग्राम के टेकराम साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन सुशासन पेटी में डाले हैं जिसमें मांग किया है कि नल जल योजना के तहत घर-घर में पेयजल की सप्लाई व्यवस्था सुचारु किया जाए । पानी टंकी को भी शुरू किया जाए जिससे कि गर्मि में आसानी से पेयजल मुहैय्या हो सके।