पंडरिया-नगर सहित क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 4 बजे मौसम ने करवट ली।दोपहर 2 बजे जहां तापमान 43 पर था,वह शाम में 33 पर आ गया।नगर में तेज आंधी तूफान के साथ करीब घंटे भर तेज बारिश हई। जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मंगलवार दोपहर तक तेज गर्मी से लोग परेशान थे।लू के कारण सड़कें सुनी थी तथा जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे थे।अचानक हुए तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।घंटे भर से अधिक समय तक हुए इस बारिश से आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।तेज आंधी तूफान आने से नगर की बिजली बंद रही।कई जगह पेड़ टूट गए।तेज आंधी से ब्लाक के वनांचल के प्राथमिक शाला बोहिल का शेड उड़ गया।जिससे पूरे विद्यालय में पानी भर गया।

