पोस्ट ऑफ द मंथ के विजेता शिक्षकों को और FLN एंडलाइन आंकलन में विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले शिक्षकों को बी.ई.ओ , ए.बी.इ.ओ और बी.आर.सी  से अवार्ड एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।



दुर्ग  – जिला प्रशासन, समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय जिला दुर्ग के सहयोग से  संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक में पोस्ट ऑफ द मंथ अप्रैल माह के ब्लॉक स्तर के विजेता शिक्षकों को  प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। विनोबा ऐप शिक्षकों के लिए उपलब्ध कराया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। उत्कृष्ट गतिविधियों को क्रियान्वित करने वाले शिक्षकों को पोस्ट ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुना जाता है।
             पोस्ट ऑफ द मंथ के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सेजस बोरी से संगीता शाह और मिडिल स्कूल पथरिया में से दुलारी ध्रुव को सम्मानित किया गया। साथ ही FLN एंडलाइन आंकलन में ब्लॉक लेवल टॉप 1 प्राथमिक शाला रौंदा को सम्मानित किया गया।
            इस प्रोग्राम मे बी.ई.ओ कैलाश साहू ,ए.बी.इ.ओ बेनिराम वर्मा और बी.आर.सी  महावीर वर्मा , विनोबा टीम से प्रोग्राम मैनेजर हेमंत शाहू और प्रोजेक्ट ऑफिसर प्राची तुमसरे उपस्थित थे.