पाटन।आज ग्राम पंचायत पंदर एवम अरसनारा में जय मां ज्वाला स्व सहायता समूह और जय बूढ़ा देव मछुआ स्व सहायता समूह को उन्नत मछली पालन योजना के तहत मछली बीज का वितरण किया गया यह कार्यक्रम 20 गांव में चल रहा है जिसमे गांव के सरपंच पंदर के सरपंच वेद कुमारी एवम अरसनारा के सरपंच हरीसंकर साहु ,फील्ड आफिसर प्रकाश सोलेकर समुह की महिलाएं CRP प्रिया शर्मा, विपिन बंछोर,लुकेश वर्मा , सेलेंद्र, यशवंत साहु उपस्थिति थे 10 गांव के महिला समूहों में मछली पालन कर स्वरोजगार बनाने के लिए मछली बीज वितरण किया गया जिससे समूह की महलियाए लाभ प्राप्त कर खुद को आगे बढ़ा सके और आर्थिक रूप से मजबूत बन सके

- August 20, 2022