शिकसा का कार्य सबको प्रेरणा दे रहा है, निधि
संगीत संध्या का हुआ आयोजन

अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग के द्वारा शिक्षक व छात्रों के लेखन सांस्कृतिक क्षमता को निखारने हेतु मंच प्रदान करने शिकसा संगीत संध्या का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व निधि चन्द्राकर अध्यक्ष छ.ग. उड़ान नई दिशा संस्था आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना राखी चौहान व राजगीत युवरानी वर्मा ने प्रस्तुत कर किया । सर्वप्रथम संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस", प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, सलाहकार प्रमोद कुमार, प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी,उपाध्यक्ष प्रीतिचंद्र मल्लिका , महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर, नमिता गोपाल आदि ने उदबोधन दिये। मुख्य अतिथि निधि चन्द्राकर ने कहा कि शिकसा निरंतर छिपे प्रतिभा को निखारने का अच्छा मंच है इनके कार्य सबको प्रेरणा दे रहा है इसके लिए पूरे टीम को बधाई। कार्यक्रम में शिवकुमार निर्मलकर, युवरानी वर्मा ,मोहित कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार आदित्य, नमिता गोपाल, प्रीतिचंद्र मल्लिका, कमलेश्वरी साहू,संजय कुमार मैथिल आदि ने गीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल व आभार प्रर्दशन डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने किया।