दुर्ग । प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी चाँदखान के नेतृत्व में 50 से ज्यादा युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश ।
इस अवसर मंत्री साहू ने सभी युवाओं को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर स्वागत किया और सभी काे मिठाई खिलाकर सब को मुहं मीठा किया। मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की शक्ति एवं छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने हेतु नए विचार कांग्रेस पार्टी को नई मज़बूती प्रदान करेगी “

दुर्ग विधानसभा के ग्राम कातरो के कई युवा साथियों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। शामिल होने वाले युवा सचिन कुमार साहू(अध्यक्ष),टेपेश्वर यादव,मोहन यादव,हेमेंद्र कुमार साहू,भोजेन्द्र साहू,चितरंजन साहू,अभिषेक साहू,शैलेश साहू,महेंद्र सागरवंसी,पीयरंजन निषाद,अजीत सागरवंशी,युवराम यादव,युवराज यादव,गौरव यादव,हिमांचल सागरवंशी,मेहूल साहू,तुषार यादव,ललित गजपाल,पीयुष साहू,नेमेश गजपाल,डोमेन्द्र निषाद सहित अन्य युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद भाऊ ,लोमश चन्द्राकर उपस्थित थे।