सिमगा। ग्राम बुचिपार में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर जिला पंचायत मद एवम जनपद मद से निर्मीत रंगमच का लोकार्पण मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका अभिमव यदु ने किया। कार्यकम की अध्यता आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष टेकसिंग ध्रुव जी एवम विशिष्ट अतिथि जनपद सभापति नरेश ध्रुव,सरपंच भुवनेश्वर ध्रुव,उपसरपंच नीलू गोकुल ध्रुव,पूर्व सरपंच मुरारी साहू,सुशील साहू,लोकेश साहू,गुड्डा धीवर,लेखु साहू,तानसेन साहू,धनुष साहू सीता राम,साहू मंगल एवम समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे ।

- March 23, 2023