पाटन। पाटन थाना अंतर्गत वित्त एवं लेखा विभाग अधिकारी के फार्म हाउस में अज्ञात चोर ने मोटर पंप, सिलिंग फैन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 305,331(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मोहबा बाजार रायपुर निवासी सुनील कुमार शर्मा (57 वर्ष) वित्त एवं लेखा विभाग भिलाई में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी के नाम से फार्म हाउस ग्राम रवेली में है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 26 मार्च की शाम 5 बजे फार्म हाउस से अपने घर रायपुर चला गया था। 27 मार्च की सुबह 9 बजे चौकीदार बुधराम ने फोन से बताया फार्म हाउस में चोरी हो गई है। वहां आकर देखा तो मोटर पंप के केबल वायर 300 मीटर, 3 नग सिलिंग पंखा, पुरानी इस्तेमाली इंडेक्टश व अन्य सामान गायब थे।