फूल माला बेचने वाले के घर चोरी, मोबाइल और नगदी पार,कोतवाली थाना में मामला दर्ज


दुर्ग। चंडी मंदिर दुर्ग निवासी आराध्या शर्मा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 7 अप्रेल की रात को उसके घर से मोबाइल और नगदी चोरी हो गई। पुलिस को बताया कि वह रात्रि करीब 12.30 बजे अपने परिवार के साथ घर में खाना खाकर सो गई थी। घर के कमरे में अपनी दुकान फूलमाला की बिक्री की रकम करीब 50,000 रुपए को आलमारी में रखा था। एप्पल का मोबाईल को बिस्तर में रखकर सो गई थी। दूसरे दिन 8 अप्रेल को सुबह 9 बजे साकेर उठी तो देखा कि आलमारी में रखे 50,000 रुपए व मेरे एप्पल का आईफोन 11 मोबाईल चोरी हो गई थी।

ऌपुलिस ने धारा धारा 331(4), 305(ए)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 48 हजार 200 रुपए और मोबाइल को बरामद किया गया।