शादी वाले घर में चोरी, सोने चांदी के जेवर व नकदी पार, जलाराम वाटिका में था शादी समारोह

भिलाई। मैत्री कुंज रिसाली निवासी एक बीएसपी कर्मी के घर पर चोरी की घटना हुई है। सोमवार को शिकायतकर्ता की बेटी की शादी थी। शादी का समारोह दुर्ग के जलाराम वाटिका में आयोजित था। परिवार के सभी सदस्य वहीं थे। इसी दौरान घर के सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपित ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपित ने 65 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवर चोरी किए हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये आकी गई है। पुलिस ने बताया कि मैत्री कुंज रिसाली निवासी बीएसपी कर्मी महेंद्र कुमार सिन्हा ने चोरी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता की बेटी की शादी होने के कारण सोमवार की सुबह से ही परिवार के सभी सदस्य जलाराम वाटिका दुर्ग चले गए थे। वहां से वे लोग मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वापस लौटे। घर लौटने पर उन्हें अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर लाकर भी खुला था और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर और 65 हजार रुपये नकद नहीं थे। शिकायतकर्ता ने नेवई थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू की है।