जामगांव एम क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की वारदात, वायर्स फेक्ट्री में लगे लाखों की मशीन को उखाड़ ले गए चोर, महक सेल्स में पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी, पुलिस का अभी भी खाली


पाटन। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जामगांव एम सहित आसपास के गांवों में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है । छोटे छोटे चोरी तो पहले भी होती थी लेकिन इस बार 2 दिन पहले जामगांव एम में एक वायर फैक्ट्री को चोरों ने निशाना बनाया है । वहां पर बहुत बड़े एक मशीन लगी थी जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। इतनी वजनी मशीन को उखाड़ कर चोर चार पहिया वाहन में भर कर के ले गए ।

इस वारदात को अंजाम देने में कम से कम 2 से 3 घंटे लगे होंगे । पुलिस को इसकी सूचना दी है लेकिन पहले से ही कई चोरियों में जिस तरह से पुलिस के हाथ खाली है अब ग्रामीण यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह चोरी भी सिर्फ सूचना तक ही रह जाएगी।  छोटे-छोटे चोरी में भी पुलिस अज्ञात चोरों के तक नहीं पहुंच पाई है जिससे कि क्षेत्र में छोटे छोटे दुकानदार व्यापारी सहित सौर पैनल, बोर पंप वाले किसान काफी दहशत में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामगांव एम में छोटे-छोटे लघु उद्योग लगाकर के कई लोग व्यापार कर रहे हैं।  वही अब इन पर चोरों की भी नजर लग गई है ।जामगांव एम स्थित ए डी वायर फैक्ट्री में 2 दिन पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।  बताया जाता है कि एक मशीन जो बहुत वजन था जिसे चोरों ने उखाड़ कर चार पहिया वाहन में डालकर चलते बने । पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी ।स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना को अंजाम देने के लिए एक से ज्यादा व्यक्ति हो सकते हैं जो कि 2 से 3 घंटे तक इस घटना को अंजाम देने में लगा होगा । इतनी बड़ी चोरी होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जामगांव एम के आस-पास के गांव में भी किसानों के खेत पर लगे ट्यूबवेल, मोटर पंप ,सौर पैनल की चोरियां तो पहले भी हुई हैं । लेकिन अब कुछ बड़ी चोरी हो रही है जिससे कि क्षेत्र में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कुछ माह पहले ही जामगांव एम के पुराना शराब दुकान के पास ही महक सेल्स में शटर को काट कर के बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था।  इस चोरी के मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है और चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। माना जा रहा है कि अब ग्रामीण रतजगा करके अपने सामान की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं पुलिस की गश्त तो रहती है लेकिन पुलिस गश्त की जानकारी कैसे इन अज्ञात चोरों को हो जाती है अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। थाने में इसकी सूचना देने के बाद अमलेश्वर पुलिस सरगर्मी से अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।