ढाबा में नगदी सहित आवश्यक समानों की चोरी पीछे की दरवाजें को तोड़कर दिया चोरी को अंजाम अमलेश्वर थाने में शिकायत

राकेश कुमार

कुम्हारी।मोतीपुर जामगांव (एम) रोड स्थित न्यू छत्तीसगढ़ ढाबा में बीती रात अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखे नगदी सहित दुकान में रखे आवश्यक सामग्रियों की चोरी कर ली। ढाबा संचालक आकाश देवांगन की शिकायत के अनुसार चोरों द्वारा रात 1 बजे से 2 बजे के बीच ढाबा के पीछे दरवाज़े को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। चोरी किये गए रकम लगभग 28 हजार व टीवी कुकर सहित दुकान में रखे बिक्री के समान को भी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । हालांकि अज्ञात चोरों की शिकायत अमलेश्वर थाने में कई गई है।