भिलाईनगर । वैशाली नगर थाना अंतर्गत शांतिनगर दशहरा मैदान के पास स्थित मंदिर के पुजारी के घर से अज्ञात चोर लाखों की चोरी कर फरार हो गया। पुजारी अपने परिवार के साथ शादी में गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि पुजारी कुंज बिहारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ 25 नवंबर की रात को सेक्टर-6 परिचित की शादी में गए थे। शनिवार सुबह वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर पार हो गए। चोर आलमारी में लगभग 7 लाख के सोने और चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गया था।

ये ले गए चोर आभूषण
आलमारी में रखे दो तोला सोने का हार, सोने की अंगूठी, पानचाली हार, झुमका, फुल का टॉप्स, मंगलसूत्र, सोने की चूडी सेट, नथ बिंदिया, सोने की मूर्तिया, 4 जोड़ी पायल, 500ग्राम चांदी की करधनी, 50 चांदी के सिक्के, 20 चांदी की चूडी, माता जी की नथिया सोने की, माता जी की पायल 1 जोड़ी, सोने की लॉकेट, सोने की गुरिया, बिछिया चांदी की 3 जोड़ी, चांदी के चाबी छल्ला और 50 हजार रुपए नगद शामिल है।